पंजाब और चंडीगढ़ टीचर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन

पंजाब और चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के आह्वान पर माता गुजरी कालेज के अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर दूसरे दिन भी रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:38 PM (IST)
पंजाब और चंडीगढ़ टीचर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन
पंजाब और चंडीगढ़ टीचर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब और चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के आह्वान पर माता गुजरी कालेज के अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर दूसरे दिन भी रोष प्रदर्शन किया। पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सहायक प्राप्त कालेजों में वर्क फ्राम होम के आदेश जारी न करने के भेदभाव वाले रवैये के खिलाफ यह रोष जताया गया। मौके पर कालेज की अध्यापक यूनियन की उपाध्यक्ष डा. हरवीन कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी जायज मांग को अनदेखा किया जा रहा है, जबकि कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैैं और कालेजों के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। सीनियर अध्यापक नेता डा. हरमिदर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग अपने अधीन चलते कालेजों में काम करते स्टाफ की सेहत को अनदेखा कर भेदभाव वाला रवैया अपना रहा है। यूनियन के संयुक्त सचिव डा. नवदीप सिंह और कोषाध्यक्ष प्रो. पूनम चावला ने कहा कि सरकार ने कालेज में विद्यार्थियों का आना बंद किया है और अध्यापक कालेज में आकर भी आनलाइन कक्षाएं ही लगा रहे है, जबकि यह काम घर से भी बढि़या तरीके से हो सकता है। इस अवसर पर कालेज टीचर्स यूनियन फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों के अध्यक्ष डा. बिक्रमजीत सिंह संधू, कालेज यूनियन के अध्यक्ष डा. राशिद रशीद, सचिव डा. कुलदीप कौर, प्रो. सतप्रीत कौर, प्रो. मुहम्मद अनवर, डा. तेजिदर सिंह, प्रो. राजिदर कौर मान, डा. राजिदरपाल, डा. जोगा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी