डेंगू से बचने को सेहत विभाग ने कसी कमर

डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए सेहत विभाग की ओर से अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:49 PM (IST)
डेंगू से बचने को सेहत विभाग ने कसी कमर
डेंगू से बचने को सेहत विभाग ने कसी कमर

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए सेहत विभाग की ओर से अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया गया है। जिसके तहत सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह द्वारा डेंगू संबंधी जागरूकता पोस्टर जारी किया गया। इस मौके उन्होंने कहा कि यह पोस्टर जिले के सभी सेहत केंद्रों और आम पब्लिक स्थानों पर लगाया जाएगा ताकि लोगों को डेंगू से बचने संबंधी जागरूक किया जा सके। इस अलावा जिले में हर शुक्रवार को ड्राई डे के तौर पर भी मनाया जाता है। गांवों और शहरों में फीवर सर्वे करवाया जा रहा है और ब्रीडिग चेक करके साथ ही लारवीसाइड का स्प्रे भी किया जा रहा है। लारवा मिलने वाले घरों में उनके चालान भी किए जा रहे हैं। जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. हरवीर सिंह ने बताया कि बुखार पर यदि डेंगू बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं तो एसप्रिन या ब्रूफन की दवाई का प्रयोग न करें, बल्कि पैरासिटामोल की गोली ली जा सकती है। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डा. स्वप्नजीत कौर, जिला टीकाकरण अफसर डा. राजेश कुमार, जिला डेंटल अफसर डा. सुदर्शन कौर, डा. नवनीत कौर, डा. तरनदीप, गुरमीत सिंह राणा, बलजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी