डीजीपी ने मांगी एक्शन रिपोर्ट, डीएसपी के हवाले विभागीय जांच

तहसील गार्द में तैनात हवलदार प्रितपाल सिंह द्वारा रेहड़ी से अंडे चुराने के मामले में पंजाब पुलिस की साख खराब हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:25 PM (IST)
डीजीपी ने मांगी एक्शन रिपोर्ट, डीएसपी के हवाले विभागीय जांच
डीजीपी ने मांगी एक्शन रिपोर्ट, डीएसपी के हवाले विभागीय जांच

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : तहसील गार्द में तैनात हवलदार प्रितपाल सिंह द्वारा रेहड़ी से अंडे चुराने के मामले में पंजाब पुलिस की साख खराब हुई है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो का डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सख्त नोटिस लिया है। डीजीपी ने इस मामले में हवलदार पर हुई कार्रवाई और विभागीय जांच की एक्शन रिपोर्ट मांगी है। जिस कारण आने वाले दिनों में हवलदार को और गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। एसएसपी अमनीत कौंडल ने भी हवलदार को सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय जांच बिठा दी है। जिसका जिम्मा डीएसपी (मुख्यालय) प्रिथी सिंह चाहल को सौंपा गया। उधर, इस वायरल वीडियो को लेकर शुक्रवार को भी इंटरनेट मीडिया पर पंजाब पुलिस पर तरह-तरह की टिप्पणियां जारी रहीं। यहां तक कि अंडे चुराने के इस मामले में गीत तक बना दिया गया। इस गीत का शीर्षक वर्दी दे नाल धोखा नी कमाईदा.. था। यह गीत भी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी