नैतिक परीक्षा में 87 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

डिवाइन लाइट इंटरनेशनल स्कूल में गुरु गोबिद सिंह स्ट्डी सर्कल ने बच्चों की नैतिक शिक्षा की परीक्षा ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 06:12 PM (IST)
नैतिक परीक्षा में 87 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
नैतिक परीक्षा में 87 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, सरहिद : डिवाइन लाइट इंटरनेशनल स्कूल में गुरु गोबिद सिंह स्ट्डी सर्कल ने बच्चों की नैतिक शिक्षा की परीक्षा ली। स्कूल प्रिसिपल डॉ. बबीता चोपड़ा ने बताया कि इसमें तीसरी से प्लस टू कक्षा के 87 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का विषय श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से संबंधित था। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन भगत सिंह और डायरेक्टर प्रो. अशोक सूद ने कहा कि बच्चों को अपनी धार्मिक और सामाजिक विरासत की जानकारी भी होनी चाहिए। इसलिए सबका प्राथमिक फर्ज बनता है कि बच्चों को अपनी विरासत से अवगत करवाए। गुरु गोबिद सिंह स्ट्डी सर्कल की ओरसे प्रो. प्रीतम सिंह लोगानी ने बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वाइस प्रिसिपल नीरू धीर, हरप्रीत कौर, मनप्रीत बातिश, मनीषा सूद, बलजिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी