सरहिंद में जीआरपी ने करवाई मिनी मैराथन

जीआरपी सरहिद की ओर से शहीद प्रीतम सिंह की याद को समर्पित मिनी मैराथन करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:56 PM (IST)
सरहिंद में जीआरपी ने करवाई मिनी मैराथन
सरहिंद में जीआरपी ने करवाई मिनी मैराथन

संवाद सहयोगी, सरहिद : जीआरपी सरहिद की ओर से शहीद प्रीतम सिंह की याद को समर्पित मिनी मैराथन करवाई गई। इसकी शुरुआत रेलवे के डीएसपी करनैल सिंह ने करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक इसी तरह जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस मिनी मैराथन में खालसा स्कूल हमायूंपुर में सौ विद्यार्थियों में ने भाग लिया। यह मिनी मैराथन स्कूल से शुरू होकर विभिन्न जगहों से होती हुई वापस स्कूल पहुंच समाप्त हुई। इसमें करनवीर सिंह ने पहला, ईशू ने दूसरा और हरमनजीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि शहीद किसी भी कौम का गौरव होते हैं और उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए। शहीदों की बदौलत ही हम खुद को सुरक्षित महसूस करते है।

chat bot
आपका साथी