हड़ताली मजदूरों के कारण सरकारी काम प्रभावित हो रहा : दविदर माजरी

पंजाब के विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों और शिकायतों को लेकर पूरे पंजाब में हड़ताल पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:11 PM (IST)
हड़ताली मजदूरों के कारण सरकारी  काम प्रभावित हो रहा : दविदर माजरी
हड़ताली मजदूरों के कारण सरकारी काम प्रभावित हो रहा : दविदर माजरी

संवाद सहयोगी, खमाणों : पंजाब के विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों और शिकायतों को लेकर पूरे पंजाब में हड़ताल पर हैं। इससे पंजाब के लोग तहसील परिसर से संबंधित अपनी विभिन्न कामों को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों की मांगों को मान लिया जाए। यह बात दविदर सिंह माजरी संरक्षक सरपंच यूनियन ब्लाक खमाणों ने गांव खेड़ी नौध सिंह में कही। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से लोग अपनी समस्याओं को लेकर जूझ रहें हैं लेकिन कोई हल नहीं निकाला जा रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में सामने आएंगे और आम जनता से काम करवाने के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ेंगे। इस मौके पर पूर्व निदेशक परमिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह माजरी, काला कालेवाल, हरप्रीत सिंह शाही, सुखविदर सिंह, लखवीर सिंह, जसपाल सिंह, जगतार सिंह, गुरजीत सिंह रणवीर सिंह, लाली मजीठिया, परमजीत सिंह, भूपिदर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी