बड़वाल स्थित सरकारी स्कूल की टीचर कोरोना पाजिटिव

फतेहगढ़ साहिब के बड़वाल स्थित सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:32 PM (IST)
बड़वाल स्थित सरकारी स्कूल की टीचर कोरोना पाजिटिव
बड़वाल स्थित सरकारी स्कूल की टीचर कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी, सरहिद : फतेहगढ़ साहिब के बड़वाल स्थित सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। अध्यापिका की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्कूल स्टाफ, बच्चों और उनके अभिभावकों में इस बात को लेकर ज्यादा खौफ इसलिए भी है कि टीचर लगातार पढ़ाने आ रही थी। वहीं, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखिए कि स्कूल कों बंद नहीं किया गया है और न ही स्कूल में सैंपलिंग शुरू की गई है। उधर, इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक अवतार सिंह ने कहा कि आज ही वाट्सएप के जरिए रिपोर्ट मिली है। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। विभाग कल से सैंपलिंग शुरू करेगा। टीचर खरड़ इलाके में रहती थी जिनकी रिपोर्ट मोहाली में चेक हुई थी।

chat bot
आपका साथी