बेहतरीन सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार बचनवद्ध : नागरा

फतेहगढ़ साहिब हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने बाड़ा सरहिद से 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:34 PM (IST)
बेहतरीन सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार बचनवद्ध : नागरा
बेहतरीन सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार बचनवद्ध : नागरा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :

हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने बाड़ा सरहिद से 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों को मिशन फतेह के तहत बेहतरीन सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बचनवद्ध है, ताकि कोई भी नागरिक बढि़या सेहत सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भेजी गई एंबुलेंस जहां जीटी रोड पर होती दुर्घटनाओं में पीड़ितों को जल्द अस्पताल पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी, वहीं इलाके के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। विधायक नागरा ने कहा कि जीटी रोड और अन्य नजदीक इलाकों में पहले कोई एंबूलेंस न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को टेस्ट करवाने की अपील की। इस अवसर पर सुभाष सूद, चेयरमैन गुलशन राय बॉबी, चरनजीव शर्मा, गुरप्रीत सिंह लाली, सुंदर लाल, अमृतपाल सिंह जग्गी, गुरशरण सिंह, संत राम, कृष्ण सिघी, एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, मेडिकल कमिश्नर डॉ. जगदीश सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ. स्वपनजीत कौर, डॉ. पुरुषोत्तम दास, डॉ. शिल्पी मल्होत्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी