सरकार फसल खरीदने में बुरी तरह नाकाम : राजू खन्ना

शिरोमणि अकाली दल हलका अमलोह के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने अमलोह ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:36 PM (IST)
सरकार फसल खरीदने में बुरी तरह नाकाम : राजू खन्ना
सरकार फसल खरीदने में बुरी तरह नाकाम : राजू खन्ना

जेएनएन, अमलोह :

शिरोमणि अकाली दल हलका अमलोह के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने अमलोह की विभिन्न मंडियों में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बढि़या खरीद प्रबंधों का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार गेहूं की खरीद करने में फेल साबित हुई है। मंडियों में न बारदाना है और न ही लिफ्टिंग हो रही है। पोर्टल सिस्टम बुरी तरह फेल है। 48 घंटे में गेहूं की खरीद की अदायगी करने के दावे करने वाली कैप्टन सरकार दस अप्रैल से खरीदे गेहूं की अदायगी अभी तक नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि एक ओर किसान दिल्ली के बार्डरों पर धरने दे रहे, दूसरी तरफ किसान मंडियों में फसल की खरीद न होने कारण परेशान हो रहे हैं। कहा कि एक ओर जहां मौसम ने किसानों को चिता में डाल रखा है, वहीं विभिन्न खरीद एजेंसियों की ढीली कारगुजारी के कारण भी किसानों को परेशानी हो रही है। मंडियों में बारदाना नहीं पहुंच रहा। वहीं जो खरीद करने के लिए पोर्टल सिस्टम सरकार द्वारा बनाया गया है वह भी फेल ही साबित हुआ है। राजू खन्ना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले दो दिनों में किसानों की फसल न खरीदी गई और अदायगी नहीं हुई तो प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, कर्मजीत सिंह, जसवंत सिंह, कुलजीत सिंह, हरजिदर सिंह, सुखनिदर सिंह, मलकीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखचैन सिंह, अमन सिंह, कमलप्रीत सिंह, सिकंदर सिंह, निशान सिंह, लखविदर सिंह, बलविदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरमुख सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी