विवि में चार एकड़ में लगेंगे फलदार पौधे

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में चार एकड़ जमीन में फलदार पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:30 PM (IST)
विवि में चार एकड़ में लगेंगे फलदार पौधे
विवि में चार एकड़ में लगेंगे फलदार पौधे

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में चार एकड़ जमीन में फलदार पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई। जिसकी शुरुआत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. प्रितपाल सिंह ने पौधा लगाकर की। उन्होंने बताया कि दो एकड़ में किन्नू, आम, अमरूद, बेर और दो एकड़ जमीन में आडू, अलूचा, नाशपाती के पौधे लगाए जाएंगे। डीन फैकल्टी आफ एग्रीकल्चर डा. जेएस बल ने कहा कि फलें का बाग लगाना एक लंबे समय का व्यापार है। नए बाग की योजना और लगाने के लिए बहुत ध्यान तथा संभाल की जरूरत होती है। इस अवसर पर डीन अकादमिक मामले डा. एसएस बिलिग, प्रोफेसर डा. एचएस थिद, विभाग इंचार्ज डा. जसप्रीत कौर, सहायक प्रोफेसर डा. तेजिदर कौर, फील्ड स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी