खमाणों में आज से दाएं और बाएं के हिसाब से खुलेगा बाजार

कोरोना महामारी के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने जिले के शहरों में दुकानों को दाएं और बाएं के हिसाब से खोलने के लिए दिनों की बांट की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:20 PM (IST)
खमाणों में आज से दाएं और बाएं के हिसाब से खुलेगा बाजार
खमाणों में आज से दाएं और बाएं के हिसाब से खुलेगा बाजार

संवाद सूत्र, खमाणों : कोरोना महामारी के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने जिले के शहरों में दुकानों को दाएं और बाएं के हिसाब से खोलने के लिए दिनों की बांट की। तहसील कांप्लेक्स खमाणों से समराला वाली साइड बाई और थाना खमाणों वाली साइड दाएं मानी जाएगी। जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी नोटिस में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शहर खमाणों के तहसील कांप्लेक्स से समराला वाली साइड वाली सभी दुकानें खुलेंगी। इसी तरह मंगलवार और वीरवार को थाना खमाणों वाले दाएं तरफ की सभी दुकानें खुलेगी। इसी उपरांत 17 मई को थाना खमाणों वाले दाई ओर की सभी दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी और तहसील कांप्लेक्स बाएं साइड से समराला वाली साइड की सभी दुकानें मंगलवार और वीरवार को खोली जा सकेंगी। डीएसपी धर्मपाल चेची और थाना प्रभारी हरमिदर सिंह ने जिला मैजिस्ट्रेट के इन आदेशों का पालन करने की दुकानदारों को अपील करते हुए प्रशासन का साथ देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी