मंडी गोबिंदगढ़ में पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आमने सामने

नगर कौंसिल चुनाव में कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर सियासी कद के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी साख दांव पर लगी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 11:44 PM (IST)
मंडी गोबिंदगढ़ में पूर्व अध्यक्ष  और उपाध्यक्ष आमने सामने
मंडी गोबिंदगढ़ में पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आमने सामने

जागरण संवाददाता, मंडी गोबिदगढ़ : नगर कौंसिल चुनाव में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर सियासी कद के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी साख दांव पर लगी हुई है। पंजाब की सबसे अमीर नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ में इस बार पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आमने सामने हैं। इन दोनों महिलाओं के चुनाव मैदान में होने के चलते पार्टियों में इनके पतियों की साख भी दांव पर है। वार्ड नंबर सात से नगर कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष पूनम जिदल शिरोमणि अकाली दल (बादल) की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। इनके पति केके जिदल अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं। वहीं, उनके मुकाबले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संदीप सिंह बल्ल की पत्नी रमनजीत कौर बल्ल हैं। रमनजीत कौर कौंसिल की पूर्व उपाध्यक्ष हैं। दोनों में कांटे की टक्कर है। क्योंकि, नगर कौंसिल चुनाव 2015 में नगर कौंसिल अध्यक्ष पद के लिए अकाली दल की तरफ से पूनम जिदल और कांग्रेस की तरफ से रमनजीत कौर बल्ल उम्मीदवार थीं। लेकिन आजाद उम्मीदवारों के समर्थन से पूनम जिदल को ज्यादा मत मिले थे।

पुरुष वार्ड में उतरी महिला प्रत्याशी जतिंदर कौर दे रहीं कड़ी टक्कर

संस, राजपुरा (पटियाला) : नगर कौंसिल चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 31 साल बाद 17 महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारकर इतिहास रचा है। इतना ही नहीं वार्ड नंबर तीन से पुरुष उम्मीदवार के स्थान पर महिला प्रत्याशी जतिदर कौर वड़ैच को उतारा है। वड़ैच ने साल 2009 में कांग्रेस की टिकट पर नगर कौंसिल चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत प्राप्त की थी। उसके बाद दो बार साल 2008 और साल 2015 में भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर नगर कौंसिल चुनाव में उतरी। इनमें उन्हें मामूली वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था। वड़ैच ने कई समाजसेवी कार्यों में अहम भूमिका निभाई है।

chat bot
आपका साथी