मोतीया मुक्त अभियान के तहत निश्शुल्क जांच शिविर लगाया

पंजाब भर में शुरू किए गए पंजाब मोतीया मुक्त अभियान के तहत सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब डॉ. हरविदर सिंह के मार्गदर्शन में सीएचसी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चनरथल कलां के डॉ. रामिदर कौर के नेतृत्व में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:31 PM (IST)
मोतीया मुक्त अभियान के तहत निश्शुल्क जांच शिविर लगाया
मोतीया मुक्त अभियान के तहत निश्शुल्क जांच शिविर लगाया

संवाद सहयोगी , सरहिद : पंजाब भर में शुरू किए गए पंजाब मोतीया मुक्त अभियान के तहत, सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब, डॉ. हरविदर सिंह, के मार्गदर्शन में सीएचसी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चनरथल कलां के डॉ. रामिदर कौर के नेतृत्व में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमनदीप कौर ने जांच की। इस बात की जानकारी देते महावीर सिंह ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर ने कहा कि पंजाब मोतीया मुक्त अभियान के तहत चनरथल कलां में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है, जिसमें 55 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 15 लोगों को मोतियाबिद पाया गया। इनका सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में निश्शुल्क आपरेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करने वाले व्यक्तियों को मुफ्त परिवहन, जलपान, चश्मा और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर डा. नवजोत कौर, एलएचवी विजय कुमार, वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी बलवीर सिंह, रणदीप सिंह, कंवलप्रीत सिंह, तेतर लाल, मनदीप कौर,जगमीत कौर, निर्पाल सिंह और अन्य उपस्थित थे।माहिर डॉक्टर व अन्य।

chat bot
आपका साथी