कनाडा भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी

कनाडा भेजने का झांसा देकर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:14 PM (IST)
कनाडा भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी
कनाडा भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी

संवाद सहयोगी, सरहिद : कनाडा भेजने का झांसा देकर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना फतेहगढ़ साहिब की पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अजमेर सिंह निवासी गांव धीरपुर में एसएसपी फतेहगढ़ साहिब को शिकायत देकर आरोप लगाए थे कि कथित युवती कुलविदर कौर उर्फ रेनू निवासी गांव महमूदपुर और उसके पारिवारिक सदस्यों ने शिकायतकर्ता की बेटी को कनाडा भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन उक्त व्यक्तियों ने तो उसकी लड़की को कनाडा भेजा और न ही बेटी के दस्तावेज वापस किए। शिकायत की जांच डीएसपीडी की ओर से की गई और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना फतेहगढ़ साहिब में कुलविदर कौर निवासी गांव महमूदपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच डीएसपी मनजीत सिंह ने शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी