सड़क हादसों में एक महिला समेत चार की मौत, दो घायल

जिले के गांव मंडोफल बरवाल कलां और सरहिद राजपुरा रोड पर स्थित गिल ढाबे के नजदीक हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत और दो व्यक्ति घायल हो गए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:24 PM (IST)
सड़क हादसों में एक महिला समेत चार की मौत, दो घायल
सड़क हादसों में एक महिला समेत चार की मौत, दो घायल

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिले के गांव मंडोफल, बरवाल कलां और सरहिद राजपुरा रोड पर स्थित गिल ढाबे के नजदीक हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत और दो व्यक्ति घायल हो गए है। जानकारी अनुसार शुक्रवार रात जोगिदर सिंह निवासी गांव मंडोफल जब सड़क क्रास कर रहा था तो एक तेज रफ्तार जीप ने उसे टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब लाया गया। जहां उसे राजिदरा अस्पताल पटियाला और फिर जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ दाखिल करवाया। जहां जोगिदर सिंह ने दम तोड़ दिया। थाना फतेहगढ़ साहिब की पुलिस ने जीप चालक सन्नी निवासी मंडी गोबिदगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

दूसरे मामले में गांव बरवाली खुर्द की रविदर कौर और उसकी माता किरनदीप कौर स्कूटी पर खमाणों से अपने गांव की जा रही थी। इस दौरान उनकी टक्कर एक मोटरसाइकिल के साथ हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किरनदीप कौर और मोटरसाइकिल चालक बजरंग कुमार की मौत हो गई। थाना खमाणों की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जबकि रविदर कौर उपचारधीन है। अन्य मामले में हरताजपुर सिंह निवासी गांव घसीटपुर, बटाला ने थाना मूलेपुर की पुलिस के पास ब्यान दर्ज करवाए कि वह अपने दादा इंद्र सिंह के साथ ट्रक पर हेल्पर के तौर पर काम करता है। वह ट्रक में माल लेकर सिलीगुड़ी से जालंधर की तरफ जा रहे थे तो उसका जीटी रोड़ पर स्थित गिल ढाबे के नजदीक गलत साइड से आए एक कंटेनर के साथ उनकी टक्कर हो गई जिस कारण उसका दादा इंद्र सिंह और वह घायल हो गए। लोगों की मदद से जब उन्हें बाहर निकाला गया तब तक उसके दादा की मौत हो चुकी थी। थाना मूलेपुर की पुलिस ने हरताजवीर सिंह के बयान पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि कंटेनर चालक कंटेनर छोड़ मौके से फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी