सैनिकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य :डीसी

देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में जिला रक्षा सेवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:48 PM (IST)
सैनिकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य :डीसी
सैनिकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य :डीसी

संवाद सहयोगी, सरहिद : देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में जिला रक्षा सेवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। सेना झंडा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डीसी पूनमदीप कौर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सेना द्वारा दिया गया योगदान सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि शहीदों और उनके आश्रितों के परिवार के सदस्यों को उचित सम्मान और सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर पूर्व जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह, गुरदीप सिंह, सुरजीत कौर, कुलवंत सिंह, करनैल सिंह सैनिक कल्याण प्रबंधक निर्मल सिंह, गुरजंट सिंह मनप्रीत कौर, पूर्व सैनिक सूबेदार जरनैल सिंह, कैप्टन आरएस ग्रेवाल और सूबेदार महिदर सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी