किसानी संघर्ष में जान गंवाने वाले किसान के परिवार को दिया पांच लाख का चेक

किसानी संघर्ष में सिंघु बार्डर पर अपनी जान गंवाने वाले गांव चनारथल कलां के किसान दिलबाग सिंह के पारिवारिक सदस्यों को हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने पांच लाख रुपये का चेक सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 04:53 PM (IST)
किसानी संघर्ष में जान गंवाने वाले किसान के परिवार को दिया पांच लाख का चेक
किसानी संघर्ष में जान गंवाने वाले किसान के परिवार को दिया पांच लाख का चेक

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :

किसानी संघर्ष में सिंघु बार्डर पर अपनी जान गंवाने वाले गांव चनारथल कलां के किसान दिलबाग सिंह के पारिवारिक सदस्यों को हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर विधायक नागरा ने कहा कि किसान पिछले करीब नौ महीने से दिल्ली के बार्डरों पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी सार नहीं ले रही। सैकड़ों किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। संविधान के अनुसार कृषि प्रदेश के अधिकार का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस में सीधा दखल देते हुए तीन कृषि कानून बना दिए।

विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को प्रति किसान पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और कर्ज माफी स्कीम लाई गई। सहकारी और व्यापारिक बैंकों के कर्ज प्राप्त छोटे और सीमांत 5.64 लाख किसानों का 4624 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। इसी तरह अब 2.85 लाख खेत मजदूरों और भूमिहीनों का 520 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम डा. संजीव कुमार, मार्केट कमेटी चनारथल के वाइस चेयरमैन इंद्रपाल सिंह, सरपंच जगदीप सिंह, ब्लाक समिति सदस्य लखविदर सिंह, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गुरकृपाल सिंह, कृष्ण लाल, निरपाल सिंह, स्वर्णदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी