फतेहगढ़ साहिब के सुखमनजोत की टीम ने आस्ट्रेलिया में जीता वालीबाल टूर्नामेंट

फतेहगढ़ साहिब के सुखमनजोत सिंह टिवाणा की टीम ने आस्ट्रेलिया में करवाए वालीबाल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:23 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब के सुखमनजोत की टीम  ने आस्ट्रेलिया में जीता वालीबाल टूर्नामेंट
फतेहगढ़ साहिब के सुखमनजोत की टीम ने आस्ट्रेलिया में जीता वालीबाल टूर्नामेंट

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : फतेहगढ़ साहिब के सुखमनजोत सिंह टिवाणा की टीम ने आस्ट्रेलिया में करवाए वालीबाल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। आस्ट्रेलिया के सिडनी क्षेत्र में रहने वाले पंजाबी स्टूडेंट्स के पंजाब हाक्स स्पो‌र्ट्स क्लब ने इस वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसमें पंजाबी विद्यार्थियों की आधा दर्जन टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट में कप्तान सुखमनजोत सिंह टिवाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। बातचीत करते हुए सुखमनजोत सिंह ने कहा कि विदेशी धरती पर पंजाबी विद्यार्थी खेलों से खुद को फिट रख रहे हैं। कोरोना काल के बाद सिडनी में युवाओं ने स्मैशिंग वालीबाल टूर्नामेंट कराया। कुलदीप सिंह विर्क रेफरी थे। विजेताओं को क्लब के संरक्षक प्रीत इंद्र सिंह, लखविदर सिंह धनोला, सुखदीप सिंह मंडेर, भिंदरजीत सिंह पूनिया ने सम्मानित किया। इस अवसर पर तपतेज विर्क, कंवलजीत सिंह मावी, विक्रम बराड़, गगन संधू, इंद्रपाल गिल, प्रीत इंद्र सिंह, जोबन, कूनर, अमरवीर गिल, हरप्रीत गिल, सर्वदीप सिंह नागरा, मनराज सिंह, अमरिदर गिल, नवजोत सिंह, रुपिदर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी