फतेहगढ़ साहिब की एसडीएम ने अफसरों से कहा - दिव्यांगों को जल्द जारी करें विलक्षण पहचान पत्र

एसडीएम डा. संजीव कुमार ने कहा कि 40 फीसद से कम दिव्यांगों को विलक्षण पहचान पत्र जारी किए जाएं ताकि इनका केंद्र राज्य और जिला स्तर पर डाटाबेस तैयार कर मुख्य धारा में लाया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:28 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब की एसडीएम ने अफसरों से कहा - दिव्यांगों को जल्द जारी करें विलक्षण पहचान पत्र
फतेहगढ़ साहिब की एसडीएम ने अफसरों से कहा - दिव्यांगों को जल्द जारी करें विलक्षण पहचान पत्र

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : एसडीएम डा. संजीव कुमार ने कहा कि 40 फीसद से कम दिव्यांगों को विलक्षण पहचान पत्र जारी किए जाएं ताकि इनका केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर डाटाबेस तैयार कर मुख्य धारा में लाया जाए। इसके साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाएं आसानी से एक ही पहचान पत्र से उपलब्ध हो सकें। वह जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में दिव्यांगों को विलक्षण पहचान पत्र जारी करने संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस काम को पहल के आधार पर एक माह में पूरा किया जाए ताकि जिले का कोई भी दिव्यांग व्यक्ति इससे वंचित न रहे।

डा. संजीव कुमार ने अधिकारियों को कहा कि विलक्षण पहचान पत्र जारी करने के लंबित पड़े केसों का तुरंत निपटारा किया जाए। दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान के लिए यूडीआइडी यूनिक आइडी फार पर्सनज विद डिसएबिलटीज प्रोजेक्ट के तहत पोर्टल बनाया गया है। इसमें दिव्यांग निजी कंप्यूटर या नजदीकी साइबर कैफे से सेवा केंद्र, सेहत केंद्र और सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा लगाए जाने वाले कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहचान पत्र वहीं व्यक्ति प्राप्त कर सकते हैं जिनके पास सेहत विभाग द्वारा आफलाइन जारी किया गया दिव्यांगता सर्टिफिकेट होगा। यदि कोई दिव्यांग नया सर्टिफिकेट बनाना चाहता है तो वह नजदीकी सीनियर मेडिकल अफसर या सिविल सर्जन दफ्तर से संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर जोबनदीप कौर, सहायक सिविल सर्जन डा. स्वप्नदीप कौर, कार्यकारी अफसर सरहिद गुरपाल सिंह, खमाणों अमनदीप सिंह, सीडीपीओ खेड़ा शरणजीत कौर, अमलोह मंजू सूद, बस्सी पठाना वीना भगत, खमाणों ऊषा रानी, कुलदीप सिंह, जसविदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी