जल्द मंडी गोबिंदगढ़ को यातायात जाम से मिलेगी निजात, 27 करोड़ से नए साल पर शुरू हो सकता है अंबेमाजरा रोड ओवरब्रिज का काम

शहर की ट्रैफिक व फोकल प्वाइंट क्रासिग समस्या को हल करने के लिए नेशनल हाईवे पर 27 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर पुल का निर्माण अगले साल शुरू होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 05:33 AM (IST)
जल्द मंडी गोबिंदगढ़ को यातायात जाम से मिलेगी निजात, 27 करोड़ से नए साल पर शुरू हो सकता है अंबेमाजरा रोड ओवरब्रिज का काम
जल्द मंडी गोबिंदगढ़ को यातायात जाम से मिलेगी निजात, 27 करोड़ से नए साल पर शुरू हो सकता है अंबेमाजरा रोड ओवरब्रिज का काम

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : शहर की ट्रैफिक व फोकल प्वाइंट क्रासिग समस्या को हल करने के लिए नेशनल हाईवे पर 27 करोड़ की लागत से लगभग एक किलोमीटर पुल का निर्माण अगले साल शुरू होने जा रहा है। बुधवार को सांसद डा. अमर सिंह और हलका विधायक काका रणदीप सिंह ने नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारियों के साथ उस जगह का निरीक्षण किया जहां पर पुल का निर्माण होना है। इस दौरान डा. अमर ने कहा कि पुल के बनने से यहां इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं शहर की ट्रैफिक समस्या का भी निदान होगा। सांसद ने बताया कि चुनाव में यह सबसे बड़ी मांग बनकर सामने आई थी कि फोकल प्वाइंट पर दोनों साइड इंडस्ट्री को आने जाने वाले लोडिग व अनलोडिग ट्रक शहर के ट्रैफिक व हाईवे पर गुजरते वाहनों के लिए बड़ी समस्या है। इसे देखते हुए दिल्ली में नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारियों से बात की गई। उन्होंने बताया, पुल साढ़े पांच मीटर ऊंचा बनाया जाएगा। इससे नीचे से निकलने वाले वाहनों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

नेशनल हाईवे के अधिकारी डा. वरिदर सिंह ने बताया कि इस काम की तय सीमा डेढ़ साल की है। अगर संबंधित कंपनी इससे पहले बना देगी तो बोनस मिलेगा, जबकि देरी होने होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकल पुलिस की मदद से निर्माण कार्य के समय ट्रैफिक का विशेष प्रबंध किया जाएगा। इसका टेंडर जल्द ही फाइनल हो जाएगा। इसके अलावा अगले तीन महीनों में नेशनल हाईवे पर जितने भी शहर या कस्बे आएंगे उनकी पहचान के लिए बकायदा साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।

रेलवे ओवरब्रिज के लिए भी चर्चा जारी

उधर, विधायक काका रणदीप सिंह ने कहा कि पुल के अलावा रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में भी दिसंबर में ही बैठक की जा रही है। उम्मीद है कि रेलवे ओवरब्रिज का काम भी अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर संजीव दत्ता, राजेंद्र बिट्टू, अरविद सिगला, राम कृष्ण भल्ला, अमित जयचंद शर्मा, डा. मनमोहन कौशल, नीलम रानी, मास्टर जरनैल सिंह, डा. सत्या रानी, किरणजीत कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी