किसानों ने केंद्र सरकार व कारपोरेट घरानों का फूंका पुतला

रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ साहिब में पिछले 25 दिनों से कृषि बिलों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने केंद्र सरकार व कारपोरेट घरानों का पुतला फूंक कर दशहरे का त्योहार मनाया। इस मौके सभी किसानों ने काली पगड़ियां व काली पट्टियां बांध केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:09 PM (IST)
किसानों ने केंद्र सरकार व कारपोरेट घरानों का फूंका पुतला
किसानों ने केंद्र सरकार व कारपोरेट घरानों का फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, सरहिद : रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ साहिब में पिछले 25 दिनों से कृषि बिलों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने केंद्र सरकार व कारपोरेट घरानों का पुतला फूंक कर दशहरे का त्योहार मनाया। इस मौके सभी किसानों ने काली पगड़ियां व काली पट्टियां बांध केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

किसान नेता सुरिदर सिंह लोहारी ने कहा कि केंद्र सरकार हंकारी है। किसान पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे है, लेकिन उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर भी तेज किया जाएगा। जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को रद्द या वापिस नहीं ले लेती तब तक वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी