आज करवाया जाएगा किसान जागरूकता प्रोग्राम

शहीद करतार सिंह सराभा वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा जत्थेदार करनैल सिंह पंजोली और क्लब प्रधान जगजीत सिंह पंजोली की अगुवाई में किसान जागरूकता प्रोग्राम पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा यादगारी भवन पंजोली कलां में सोमवार को करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST)
आज करवाया जाएगा किसान जागरूकता प्रोग्राम
आज करवाया जाएगा किसान जागरूकता प्रोग्राम

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : शहीद करतार सिंह सराभा वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा जत्थेदार करनैल सिंह पंजोली और क्लब प्रधान जगजीत सिंह पंजोली की अगुवाई में किसान जागरूकता प्रोग्राम पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा यादगारी भवन पंजोली कलां में सोमवार को करवाया जाएगा।

इसमें किसानों को पराली को न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा। जगजीत सिंह पंजोली ने बताया कि पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर एसएस मरवाहा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होंगे, जबकि विशेष मेहमान के तौर पर कोआर्डिनेटर एसएस विभाग पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला डा. परमवीर सिंह होंगे। इसके अलावा डा. चरनजीत सिंह, अजय मलिक, प्रोफेसर बीरइंद्र सिंह सराओ भी अपने विचार पेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी