जिले में छह जगहों पर होगी पुलिस भर्ती की परीक्षा

पंजाब पुलिस द्वारा सिपाही की भर्ती संबंधी 25 और 26 सितंबर को ली जाने वाली परीक्षा संबंधी जिला पुलिस द्वारा सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:21 PM (IST)
जिले में छह जगहों पर होगी पुलिस भर्ती की परीक्षा
जिले में छह जगहों पर होगी पुलिस भर्ती की परीक्षा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब पुलिस द्वारा सिपाही की भर्ती संबंधी 25 और 26 सितंबर को ली जाने वाली परीक्षा संबंधी जिला पुलिस द्वारा सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिमय तरीके से करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। फतेहगढ़ साहिब में प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि इस परीक्षा संबंधी जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिग कालेज, माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब, रिमट यूनिवर्सिटी मंडी गोबिदगढ़, गोबिदगढ़ पब्लिक स्कूल, डोलफिन कालेज आफ साइंस एंड एग्रीकल्चर चुन्नी कलां और मोहाली नर्सिंग कालेज चुन्नी कलां में सेंटर बनाए गए है। परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह दस बजे से 12 बजे तक। जिसके लिए विद्यार्थियों को साढ़े नौ बजे तथा पौने दस बजे तक पहुंचना जरूरी है। दूसरी शिफ्ट बाद दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक की है। इसके लिए विद्यार्थियों को ढाई बजे तथा पौने तक बजे तक पहुंचना है।

परीक्षा करवाने की जिम्मेवारी टीसीएस को सौंपी है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेवारी पंजाब पुलिस की है। परीक्षा के चार सौ मीटर घेरे को स्टरलाइज जोन बनाया गया है। पार्किंग भी उससे बाहर है तथा पार्किंग में खड़े वाहन में भी किसी को बैठने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा केंद्र से टीसीएम द्वारा पेपर लेकर जाने से लेकर वापस आने संबंधी भी सख्त प्रबंध किए हैं और उनकी प्रत्येक गाड़ी के साथ एक पुलिस की गाड़ी जाएगी और पुलिस अधिकारी साथ होंगे। सीसीटीवी कैमरों के साथ जैमर भी लगाए जाएंगे। यह सामान लेकर आए विद्यार्थी

विद्यार्थी एडमिट कार्ड, कलर फोटो आइडी कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विद्यार्थी द्वारा हस्ताक्षर किया कोरोना मुक्त होने का घोषणा पत्र लेकर आना जरूरी है। यह न लेकर आए विद्यार्थी

कोई भी बिजली यंत्र, पेन, पेंसिल, डिब्बा, पानी की बोतल, पर्स, बेल्ट, घड़ी, गहने परीक्षा केंद्र में लेकर जाने की इजाजत नहीं है। विद्यार्थी सिपल चप्पल पहनकर आएं।

chat bot
आपका साथी