यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग ने करवाया वेबिनार

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनविर्सटी के अंग्रेजी विभाग ने वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:43 PM (IST)
यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग ने करवाया वेबिनार
यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग ने करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनविर्सटी के अंग्रेजी विभाग ने विनस्पाइर ट्रेनिग एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के सहयोग से कैंपस टू कार्पोरेट जीएमएटी एंड जीआरई के लिए तैयारी विषय पर एक वेबिनार करवाया गया। जिसका उद्देश्य जीएमएटी और जीआरई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरी अगुवाई और प्रेरणा देना था। विनस्पाइर ट्रेनिग एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक और डायरेक्टर हरप्रीत रंधावा ने सिखलाई उद्योग में पुरस्कार विजेता ब्रांड के मिशन और विजन से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। मुख्य वक्ता उदय मेहता ने विद्यार्थियों को इस गतिशील और सख्त परीक्षा से संबंधित जानकारी दी और बताया कि यह परीक्षा कैसे पास की जा सकती है। समापन के मौके पर विद्यार्थियों द्वारा पूछे सवालों के जवाब भी दिए गए। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. प्रितपाल सिंह ने अंग्रेजी विभाग और सुखदीप सिंह गिल की वेबिनार के आयोजन के लिए प्रशंसा की। डायरेक्टर आइक्यूएसी और सीएसई विभाग डा. नवदीप कौर ने इस वेबिनार की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर जसप्रीत कौर, गुरदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी