फतेहगढ़ साहिब में खेलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए की बैठक

फतेहगढ़ साहिब जिले में खेलों का स्तर और ऊंचा उठाने व खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से वार्षिक आम बैठक रखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:28 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब में खेलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए की बैठक
फतेहगढ़ साहिब में खेलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए की बैठक

संवाद सहयोगी, सरहिद : फतेहगढ़ साहिब जिले में खेलों का स्तर और ऊंचा उठाने व खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से वार्षिक आम बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी राहुल दीप सिंह ढिल्लों ने की। वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवामुक्त एसपी शमशेर सिंह बोपाराय, कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह, गतका फेडरेशन अध्यक्ष करमजीत सिंह, महासचिव उदय सिंह, फुटबाल कोच सुखदीप सिंह, हाकी कोच मनीष कुमार, कुश्ती कोच मनजीत सिंह, हैंडबाल कोच कुलविदर सिंह शामिल हुए। इन सभी ने खेलो पंजाब एप लांच करने को खेल विभाग डायरेक्टर की पहलकदमी करार दिया। खेल एसोसिएशनों के प्रमुखों को ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को एप डाउनलोड करने के लिए कहा ताकि उन्हें सही समय पर पंजाब खेल विभाग की सभी योजनाएं की जानकारी मिल सके। जिला खेल अधिकारी राहुल दीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि अगर खेल विभाग व एसोसिएशनें मिलकर काम करते हैं तो फतेहगढ़ साहिब खेलों के क्षेत्र में मोहरी जिला बन सकता है। बैठक में जिले को पंजाब में खेल केंद्र बनाने के लिए सकारात्मक समर्थन मिला।

chat bot
आपका साथी