सभी के सहयोग से खत्म हो सकता है नशा : एसएसपी

इलाके में नशा विरोध दिवस के मौके पर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:43 PM (IST)
सभी के सहयोग से खत्म हो सकता है नशा : एसएसपी
सभी के सहयोग से खत्म हो सकता है नशा : एसएसपी

संवाद सूत्र, खमाणों : इलाके में नशा विरोध दिवस के मौके पर सेमिनार करवाया गया। मौके पर पहुंचीं एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा है कि पुलिस के अलावा समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही नशे को खत्म किया जा सकता है। इसलिए समाज में नशा फैलाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है या सेवन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। इस अवसर पर एसडीएम खमाणों अरविद कुमार, एसएमओ डा. नरेश चौहान, चेयरमैन मार्केट कमेटी सुरिदर सिंह रामगढ़, एसपी जगजीत सिंह जल्ला, एसपी अमरजीत सिंह मटवानी, डीएसपी रघवीर सिंह, डीएसपी खमाणों धर्मपाल चेची, सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस वरिदरपाल सिंह विकी, हरबंस सिंह पंधेर, रविदर मनैला, नगर पंचायत अध्यक्ष डा. अमरजीत सोहल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी