कोरोना को देखते हुए सरकार 15 मई तक कालेज करे बंद : डा. विनय सोफ्त

पंजाब और चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के अध्यक्ष डा. विनय सोफ्त ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:32 PM (IST)
कोरोना को देखते हुए सरकार 15 मई 
तक कालेज करे बंद : डा. विनय सोफ्त
कोरोना को देखते हुए सरकार 15 मई तक कालेज करे बंद : डा. विनय सोफ्त

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब और चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के अध्यक्ष डा. विनय सोफ्त ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप से बचने के लिए प्रदेश के समूह कालेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों के लिए अपने घर से ही विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाएं लगाने के आदेश जारी करने का सुझाव दिया है।

डा. सोफ्त ने कहा कि पंजाब सरकार ने कोरोना को हराने के मद्देनजर कई अहम कदम उठाए है, लेकिन मुख्यमंत्री के हाल ही आए ब्यान अनुसार पंजाब में कोरोना अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की खतरनाक स्टेज पर पहुंच गया है और सेहत सचिव ने भी यह संकेत दिया है कि पांच मई 2021 तक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर छह हजार प्रतिदिन का आंकड़ा छू लेगी। उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र सरकार ने एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए कोरोना खिलाफ टीकाकरण कराने की इजाजत दे दी है, लेकिन कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण सभी कालेजों के समूह स्टाफ और विद्यार्थियों का टीकाकरण करना इतनी जल्दी संभव नहीं होगा। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष समूह कालेजों को स्टाफ के लिए कम से कम 15 मई तक मुकम्मल बंद रखने के दिशा निर्देश जारी करने की अपील की है। जिस में उन्होंने यह मांग की है कि जब तक सरकार सभी कालेजों के विद्यार्थियों और स्टाफ को कोरोना वैक्सीन देने की स्थिति में नहीं आ जाती, तब तक घर से ही पिछले वर्ष की तरह इंटरनेट द्वारा शिक्षा के आधुनिक तरीकों द्वारा आनलाइन कक्षाएं लगाने की हिदायत की जाए। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश सचिव प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, कालेज टीचर्ज यूनियन के फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों के अध्यक्ष डा. बिक्रमजीत सिंह संधू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी