आइएएस बनना चाहता है डिवाइन लाइट स्कूल का टॉपर रजत सूद

डिवाइन लाइट इंटरनेशनल स्कूल सरहिद का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:10 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:10 AM (IST)
आइएएस बनना चाहता है डिवाइन लाइट स्कूल का टॉपर रजत सूद
आइएएस बनना चाहता है डिवाइन लाइट स्कूल का टॉपर रजत सूद

संवाद सहयोगी. सरहिद

डिवाइन लाइट इंटरनेशनल स्कूल सरहिद का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा। नान-मेडिकल स्ट्रीम में 94.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में टाप करने वाला छात्र रजत सूद आईएएस बनना चाहता है। रजत के माता-पिता प्रिसिपल हैं। वे उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं। रजत अपने सपने को पूरा करने के लिए अभी से पूरे दिन में छह से सात घंटे पढ़ाई को देता है। प्रिसीपल डा. बबीता चोपड़ा ने बताया कि नान-मेडिकल स्ट्रीम में रजत के बाद जश्नप्रीत कौर ने 93.2 फीसद अंक लेकर दूसरा, प्रभजोत सिंह ने 93 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। कामर्स में महक सूद ने 91.8 फीसद अंक लेकर पहला, महकदीप कौर ने 89 फीसद अंकों से दूसरा, तनीषा शर्मा ने 87.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। मेडिकल में शिवानी सैनी ने 82 फीसद अंक लेकर पहला, वीनू शर्मा ने 75.2 फीसद अंक लेकर दूसरा, अमवीर सिंह ने 73.6 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। आ‌र्ट्स में कुलजोत सिंह ने 83.2 फीसद अंक लेकर पहला, दिलप्रीत सिंह ने 78.8 फीसद अंक लेकर दूसरा, सुरजीत सिंह ने 78.2 फीसद अंकों से तीसरा स्थान हासिल किया। डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक सूद, वाइस प्रिसिपल नीरू धीर ने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अपोलो स्कूल का नतीजा शत प्रतिशत रहा

अर्बन एस्टेट फेज तीन स्थित अपोलो स्कूल के 251 विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 55 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक और 45 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर परीक्षा पास कर ली। स्कूल में साइंस स्ट्रीम में जसदीप कौर ने 97.2 फीसदी, युवराज शर्मा और कोमल कपूर ने कामर्स में 96.6 फीसदी और दविदरप्रीत कौर ने आ‌र्ट्स ग्रुप में 95.4 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी