गांवों को विकास के लिए चेक बांटे

जिले के हर गांव का विकास करवाया जाएगा। इसमें कोई कमी नहीं आने देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:07 PM (IST)
गांवों को विकास के लिए चेक बांटे
गांवों को विकास के लिए चेक बांटे

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिले के हर गांव का विकास करवाया जाएगा। इसमें कोई कमी नहीं आने देंगे। ये बात जिला योजना कमेटी के चेयरमैन हरिदर सिंह भांबरी ने जिला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आठ लाख रुपये के चेक बांटने के बाद कही। उन्होंने आगे बताया कि गांव महमूदपुर सोढियां के एससी सामुदायिक केंद्र के लिए दो लाख, राजकीय मध्य विद्यालय तूरां में अतिरिक्त कमरे, लड़कियों के लिए अलग शौचालय निर्माण के लिए दो लाख रुपये, गांव कलाल माजरा में पानी की निकासी के लिए दो लाख व भावलपुर ट्रस्ट के सामुदायिक केंद्र के लिए दो लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मौके पर महमूदपुर सोढियां के सरपंच शरणजीत कौर सेखों, पंच रजनी सोढ़ी, मेवा सिंह, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, करमजीत कौर, हरबिदर सिंह, पवनजीत सिंह सोढ़ी, गुरसाहब सिंह, गुरदीप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी