कारगर साबित नहीं हुई दाएं-बाएं बाजार खोलने की योजना, भीड़ से बढ़ रहा संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा एक दिन दाएं और एक दिन बाएं के बाजार खोलने की योजना कारगर साबित नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:58 PM (IST)
कारगर साबित नहीं हुई दाएं-बाएं बाजार खोलने 
की योजना, भीड़ से बढ़ रहा संक्रमण
कारगर साबित नहीं हुई दाएं-बाएं बाजार खोलने की योजना, भीड़ से बढ़ रहा संक्रमण

धरमिदर सिंह, फतेहगढ़ साहिब

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा एक दिन दाएं और एक दिन बाएं के बाजार खोलने की योजना कारगर साबित नहीं हो सकी। इस योजना से बाजारों में भीड़ कम नहीं हुई है। जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। दुकानदार खुद भी इस योजना से परेशान हैं। जिसके चलते दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि लुधियाना व अन्य जिलों की तरह सभी को निर्धारित समय में दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। सोमवार को बाजारों का आलम यह था कि दाएं तरफ दुकानें खोलने की इजाजत थी। लेकिन बाजारों में बाएं तरफ के ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर खड़े थे। किसी ने आधा शटर खोल रखा था तो कोई ग्राहकों को अंदर से सामान लाकर दे रहा था। इस प्रकार भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। रेहड़ी चालकों की बात करें तो सब्जी व फल विक्रेता खुली दुकानों की तरफ रेहड़ियां लगाते हैं। जिससे रेहड़ी वालों की संख्या बढ़ने से इनसे सामान खरीदने वालों की भीड़ भी रहती है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन की यह योजना कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम साबित हो रही है। प्रशासन के गलत फैसले से फैल रहा कोरोना : गर्ग

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि प्रशासन के गलत फैसले से कोरोना फैल रहा है। दाएं-बाएं दुकानें खोलने की योजना फेल साबित हुई है। संक्रमण की चेन रोकने को प्रशासन को फैसला बदलना होगा। एक ही दिन निर्धारित समय में दुकानें खोलने को मंजूरी दें। चार से छह घंटे की इजाजत से भी दुकानदार सहमत हैं। फैसले से व्यापार बुरी तरह प्रभावित : मनोज

सरहिद-बस्सी पठाना प्रिटिग प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रशासन के फैसले से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। भीड़ पहले से ज्यादा होती है। बेहतर यही होगा कि सुबह आठ से शाम चार बजे तक दुकानें खोली जाएं। इससे सब सहमत हैं। आठ से दो बजे तक बाजार खोलने की मांग : सूद

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सूद ने कहा कि दुकानदारों को आ रही समस्याओं को देखते हुए सभी एसोसिएशनों के नुमाइंदों की बैठक बुलाई गई थी। सभी ने सुबह आठ से बाद दोपहर दो बजे तक दुकानें खोलने पर सहमति जताई है। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम डा. संजीव कुमार से मिला था। अब इस मामले पर मंगलवार को एसडीएम कीतरफ से डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की जाएगी। अंतिम फैसला डीसी लेंगीं।

chat bot
आपका साथी