पुलिस लाइन महादियां में 25 लाख से बने स्टेडियम का किया उद्घाटन

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने वीरवार को पुलिस लाइन में 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किए स्टेडियम का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:52 AM (IST)
पुलिस लाइन महादियां में 25 लाख से बने स्टेडियम का किया उद्घाटन
पुलिस लाइन महादियां में 25 लाख से बने स्टेडियम का किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा है कि जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने विभाग संबंधी गतिविधियों के लिए आधुनिक ढांचा विकसित किया है, जोकि अन्य जिलों के लिए भी एक मिसाल है। इससे पुलिस विभाग को अपने काम में बड़ी सुविधा मिलेगी। वह वीरवार को पुलिस लाइन में 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किए स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके उन्होंने बेहतर कारगुजारी दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों का डीजीपी कमोडेशन डिस्क से सम्मान किया और पुलिस लाइन में पौधे भी लगाए। डीजीपी कमोडेशन डिस्क से सम्मानित होने वालों में एसपीडी जगजीत सिंह जल्ला, डीएसपी हरदीप सिंह बडूंगर, इंस्पेक्टर रजनीश कुमार और सिपाही नरिदर सिंह शामिल थे।

गौर हो कि वर्ष 2012 में पुलिस लाइन बनी थी, लेकिन यहां स्टेडियम नहीं था। जहां पुलिस के अधिकारी और मुलाजिम खेल व अन्य शारीरिक गतिविधियां कर अपनी रोजाना की रूटीन तथा मानसिक तनाव से बाहर आ सके। इसके लिए यहां एक स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव बनाकर डीजीपी पंजाब को भेजा गया था और उनके द्वारा इस काम के लिए 25 लाख रुपये दिए गए थे। इस स्टेडियम में 3840 स्कवायर फीट की स्टेज भी बनाई गई है, जिसके साथ एक अन्य जरूरी सुविधाएं दी गई है। जिला पुलिस की ओर से डीजीपी दिनकर गुप्ता को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आईजी अमित पराशर, डीसी अमृत कौर गिल, एसएसपी अमनीत कौंडल, एडीसी अनुप्रिता जौहल, एसपी हरपाल सिंह, एसपी नवरीत सिंह विर्क, एसपी अमरजीत सिंह मटवानी समेत पुलिस मुलाजिम और अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी