नवनियुक्त डीएफएससी रूपप्रीत कौर ने संभाला पदभार

नवनियुक्त जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) रूपप्रीत कौर ने पदभार संभाला। इससे पहले जिले के इस पद पर रविदर कौर तैनात थीं जिनका तबादला मालेरकोटला हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:29 PM (IST)
नवनियुक्त डीएफएससी रूपप्रीत कौर ने संभाला पदभार
नवनियुक्त डीएफएससी रूपप्रीत कौर ने संभाला पदभार

जासं, फतेहगढ़ साहिब : नवनियुक्त जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) रूपप्रीत कौर ने पदभार संभाला। इससे पहले जिले के इस पद पर रविदर कौर तैनात थीं, जिनका तबादला मालेरकोटला हुआ। डीएफएससी रूपप्रीत कौर के कार्यालय पहुंचने पर बस्सी पठाना की जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी (डीएफएसओ) नरिदरपाल कौर, सरहिद के एएफएसओ केवल सिंह, परमिदर सिंह बस्सी पठाना, गुरमीत सिंह व मुकेश शुक्ला ने उनका स्वागत किया। डीएफएससी ने कहा कि पंजाब सरकार ने उनके विभाग में कई आनलाइन सुविधाएं प्रदान की हैं। पंजाब के नागरिक राशन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड से सदस्य जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं। राशन कार्ड गरीब परिवारों के लिए पंजाब सरकार के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। स्मार्ट कार्डों से आटा-दाल योजना की वितरण प्रणाली में सौ फीसद पारदर्शिता आई है। इसमें किसी को भी कोई शंका नहीं रहती है।

chat bot
आपका साथी