पंद्रह दिनों के रिमांड बाद लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग, आरोपित भेजा जेल

सुरक्षा के मद्देनजर आरोपित की पेशी वीडियो कांफ्रेंस से हुई। वहीं पंद्रह दिनों के रिमाड के दौरान आरोपित से पुलिस की विशेष टीमों और कुछ एजेंसिया की पूछताछ के दौरान हुए खुलासों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

By Edited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 03:13 PM (IST)
पंद्रह दिनों के रिमांड बाद लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग, आरोपित भेजा जेल
वकीलों ने मांग की है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के साथ-साथ साइंटिफिक तरीके से पूछताछ करने की मांग भी की।

फतेहगढ़ साहिब, जेएनएन। गांव तरखानमाजरा और जल्ला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोपित सहजवीर सिंह निवासी बिरड़वाल (नाभा) को बुधवार को जेल भेज दिया गया। पंद्रह दिनों के रिमांड के बाद पुलिस ने अदालत से आरोपित का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है।

सुरक्षा के मद्देनजर आरोपित की पेशी वीडियो कांफ्रेंस से हुई। वहीं, पंद्रह दिनों के रिमाड के दौरान आरोपित से पुलिस की विशेष टीमों और कुछ एजेंसिया की पूछताछ के दौरान हुए खुलासों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

वकीलों ने इस पर एतराज जताते हुए मांग की है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के साथ-साथ आरोपित से साइंटिफिक तरीके से पूछताछ करने की मांग भी की।

chat bot
आपका साथी