प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए

गांव भल्लमाजरा में समूह संगत द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 04:37 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड  पाठ साहिब के भोग डाले गए
प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए

संवाद सहयोगी, सरहिद : गांव भल्लमाजरा में समूह संगत द्वारा श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस मौके पर रागी जत्थों द्वारा कीर्तन करके संगत को निहाल किया गया। विशेष तौर पर शामिल हुए समाज सेवक दमनजीत सिंह भल्लमाजरा ने कहा कि धार्मिक समारोह आपसी एकता का प्रतीक है, इसलिए बढ़चढ़ कर इन समारोहों को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने जातपात का खंडन कर साझीवालता का संदेश दिया तथा उनकी विचारधारा पर चलने की जरूरत है। कमेटी द्वारा उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर किदर सिंह, हरभजन सिंह, केसर सिंह, बाबा हरजिदर सिंह, राजविदर सिंह, सरवन सिंह, ठेकेदार अवतार सिंह, अमृत सिंह, संदीप सिंह, मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी