19.40 लाख रुपये की लागत से निर्मित पार्क नागरा ने किया लोकार्पित

गांव जल्ला में विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने 19.40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पार्क लोगों को समर्पित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:14 PM (IST)
19.40 लाख रुपये की लागत से निर्मित पार्क नागरा ने किया लोकार्पित
19.40 लाख रुपये की लागत से निर्मित पार्क नागरा ने किया लोकार्पित

संवाद सहयोगी, सरहिद : गांव जल्ला में विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने 19.40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पार्क लोगों को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्क में लोगों के चलने के लिए इंटरलाकिग टाइल्स, ओपन जिम, शेयरिग के लिए रास्ता, बच्चों के खेलने के लिए झूले, पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए पौधे और घास, लोगों के बैठने के लिए शेड हैं जबकि बेंच और लाइटें लगाने के साथ दीवारों को रंगीन बनाया है। यह पार्क गांव के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने से लोगों को न सिर्फ पैदल चलने और व्यायाम करने में सुविधा हुई है बल्कि गांव की सुंदरता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस पार्क ने बच्चों को खेलने के लिए और बुजुर्गों के लिए घूमने और खाली समय बिताने के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान किया है। इसके साथ ही युवा ओपन जिम का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। विधायक नागरा ने कहा कि गांवों में विकास कार्य जोरों पर हैं और इस गांव में विभिन्न विकास कार्य पूरे कर लिए गए हैं और शेष विकास कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके दविदर सिंह जल्ला, गुरजंत सिंह, बाबा मुकंद सिंह, पंच हरमनदीप सिंह गोगी, पंच जसवंत सिंह, पंच सुरजीत सिंह, नंबरदार भरभूर, जगविदर सिंह बैंस, नंबरदार सतपाल सिंह, गुरपाल सिंह हैप्पी, हरदीप सिंह वजीराबाद, बावा सिंह चौधरी, हरपाल सिंह, अमरिदर सिंह, परमजीत सिंह पाम और शहर के सभी निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी