वार्षिक समारोह के दूसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अत्तेवाली स्थित खंडेलवाल जैनियों की कुल देवी माता श्री चक्रेश्वरी देवी जैन मंदिर में वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:03 PM (IST)
वार्षिक समारोह के दूसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
वार्षिक समारोह के दूसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, सरहिद : अत्तेवाली स्थित खंडेलवाल जैनियों की कुल देवी माता श्री चक्रेश्वरी देवी जैन मंदिर में वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री चक्रेश्वरी देवी तीर्थ प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार जैन ने बताया कि सुबह मां का द्वार खोला गया। उसके बाद पहला प्रसाद चढ़ाया गया और ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। वार्षिक ध्वजारोहण की रस्म दो फरवरी 2022 को अदा की जाएगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए। जिसमें लकी ड्रा निकाले गए और सोने व चांदी के सिक्के दिए। मौके पर आए हुए अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि बुधवार को सुबह जैन परिवार बच्चों के मुंडन और नामकरण करवाने के साथ ही वार्षिक समारोह समाप्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी