निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन शुरू, बुजुर्गों ने दिखाई दिलचस्पी

जले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगाने का अभियान तेज कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:59 PM (IST)
निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन शुरू, बुजुर्गों ने दिखाई दिलचस्पी
निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन शुरू, बुजुर्गों ने दिखाई दिलचस्पी

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगाने का अभियान तेज कर दिया गया है। इसके तहत अब पंजाब सरकार की हिदायतों पर निजी अस्पतालों में लोगों को निर्धारित फीस पर टीका लगाया जा रहा है। शनिवार को सरहिद के राणा अस्पताल में टीकाकरण शुरू किया गया। यहां पहले दिन ही बुजुर्गों ने टीका लगवाने में दिलचस्पी दिखाई। समाज में टीकाकरण को लेकर जो अफवाहें व भ्रम फैलाया जा रहा है इसके विपरीत अस्पताल संचालकों के रिश्तेदारों व आसपास के लोगों ने टीका लगवाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। अस्पताल के डा. हितेंद्र सूरी व डा. दीपिका सूरी ने वीडियो के माध्यम से टीकाकरण का महत्व समझाते हुए अस्पताल में टीकाकरण अभियान शुरू कराने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया। वरिष्ठ नागरिकों का सरकार द्वारा निर्धारित ढाई सौ रुपए फीस लेकर टीकाकरण किया गया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहला टीका मंडी गोबिदगढ़ के जोगिदरा ग्रुप के मालिक आदर्श गर्ग की दादी सत्या रानी ने लगवाते हुए दूसरों को आगे होकर कोरोना को जड़ से खत्म करने का संदेश दिया। 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में पहला टीका रोटरी क्लब सरहिद के अध्यक्ष अनिल सूद ने लगवाया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों की पालना की गई। टीकाकरण के उपरांत हर व्यक्ति को आधा घंटा अंडर आब्जर्वेशन रखा गया। डा. सूरी ने कहा कि टीकाकरण का मतलब यह नहीं है कि मास्क पहनना बंद कर दिया जाए, हाथों को सैंनिटाइज न किया जाए या शारीरिक दूरी का ध्यान न रखा जाए। टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए है। जिसके साथ सभी नियमों की पालना भी जरूरी है। जिले को कोरोना मुक्त करने में दें योगदान

डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने लोगों से अपील की कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए योगदान दिया जाए। देश भर में कोरोना को खत्म करने के मकसद से बनाई कोवा वैक्सीन पर सभी को विश्वास करना चाहिए। जिन्होंने भी अब तक वैक्सीन लगवाई है, सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। किसी को न तो बुखार हुआ और न ही किसी प्रकार का दर्द। वैक्सीन का शरीर पर कोई प्रभाव महसूस तक नहीं हुआ। सभी को कोरोना महामारी के बीच फ्रंटलाइन पर काम करने वाले इन लोगों की तरह देश की वैक्सीन पर भरोसा करते हुए भारत को कोरोना मुक्त करने में सहयोग देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी