शहर में प्रवेश व निकास बिंदु न होने से रोज लग रहा है ट्रैफिक जाम

पंजाब का एक प्रसिद्ध औद्योगिक शहर मंडी गोबिदगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:19 AM (IST)
शहर में प्रवेश व निकास बिंदु न होने से रोज लग रहा है ट्रैफिक जाम
शहर में प्रवेश व निकास बिंदु न होने से रोज लग रहा है ट्रैफिक जाम

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ (फतेहगढ़ साहिब): पंजाब का एक प्रसिद्ध औद्योगिक शहर मंडी गोबिदगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। पिछले कुछ वर्षों से शहर में आने-जाने के लिए उचित प्रवेश और निकास बिदु न होने के कारण इस शहर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी समस्या को लेकर हरप्रीत सिंह प्रिस अध्यक्ष नगर कौंसिल और स्थानीय व्यापारियों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक की। हरप्रीत सिंह प्रिस ने एनएचएआइ के उप प्रबंधक कौशिक शेखर और आकाश पाराशर (एएचएमई) के साथ शहर के ट्रैफिक जाम और शहर से आने-जाने के लिए एक उपयुक्त प्रवेश बिदु की स्थापना के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन बना दिया गया था, उस समय सोमा कंपनी द्वारा बनाई गई सड़कों के कारण सोमा कंपनी ने शहर में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए कोई उपयुक्त सड़क नहीं बनाई जिससे शहर में सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हुई ट्रैफिक जाम है। अगर किसी को शहर से बाहर जाना पड़ता है तो उसे पूरे शहर और ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रवेश और निकास के लिए कोई उचित प्रबंध न होने के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

नगर कौंसिल ने इस संबंध में एनएचएआइ के अधिकारियों से संपर्क किया है और जल्द ही इस संबंध में विभागीय कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस अवसर पर आइसरा अध्यक्ष विनोद वशिष्ठ, प्रदीप भल्ला, जगमोहन बिट्टू, अमित ठाकुर, पुनीत गोयल, जतिदर धारीवाल, तेजिदर सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी