विश्व जागृति मिशन और अग्रवाल सभा के शिविर में 250 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

विश्व जागृति मिशन और अग्रवाल सभा की तरफ से शनिवार को राणा मुंशी राम सर्वहितकारी स्कूल सरहिद मंडी में निश्शुल्क शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:45 PM (IST)
विश्व जागृति मिशन और अग्रवाल सभा के शिविर में 250 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
विश्व जागृति मिशन और अग्रवाल सभा के शिविर में 250 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, सरहिद : विश्व जागृति मिशन और अग्रवाल सभा की तरफ से शनिवार को राणा मुंशी राम सर्वहितकारी स्कूल सरहिद मंडी में निश्शुल्क शिविर लगाया गया। इसमें ढाई सौ लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। इस शिविर के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरानंद गिरि जी महाराज थे। उन्होंने ज्योति प्रचंड कर शिविर का शुभारंभ किया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुखलाल गर्ग ने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना चाहिए और और टीकाकरण अवश्य लगवाना चाहिए। विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग और अग्रवाल सभा के सचिव एडवोकेट हर्षित सिगला ने शिविर में आए सभी अतिथियों और लोगों का धन्यवाद किया। राणा अस्पताल के डा. हितेंद्र सूरी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय देश में बनाई गई इस वैक्सीन पर भरोसा किया जाए। अमेरिका के लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराया है। भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए भी वैक्सीन अनिवार्य है। इस अवसर पर एडवोकेट हर्षित सिगला, अशोक बंसल, राकेश गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेश गर्ग, सुमित मोदी, सुमंत गुप्ता, सतपाल गर्ग, सुभाष गुप्ता, विनीत गुप्ता, चिराग बंसल, करण गुप्ता, हर्ष गुप्ता, विवेक कंसल, हरीश सिगला, मुनीश कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी