कैंप में 67 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

मिशन फतेह के तहत कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन मुहिम चलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 03:14 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 03:14 PM (IST)
कैंप में 67 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन
कैंप में 67 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन फतेह के तहत कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी के तहत मार्केट कमेटी सरहिद में आढ़तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया ताकि उन्हें गेहूं के सीजन दौरान कोई परेशानी न हो। मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुलशन राय बोबी ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष साधू राम भट्टमाजरा और आढ़ती एसोसिएशन सरहिद मंडी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत 67 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर डा. शिल्पी मल्होत्रा, भूपेंद्र कौर, परमिदर कौर, निर्मल सिंह, हरभजन सिंह, जसतिदरपाल सिंह, अमरीक सिंह, दिनेश गोयल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी