दिवयांगों के लिए कोरोना टीकाकरण 11 को

जिला प्रशासन की तरफ से लुइस बराइल वेलफेयर एसोसिएशन फार द ब्लाइंड के सहयोग से माता गुजरी कालेज में 11 दिसंबर को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नेत्रहीनों का दिवयांग के आधार कार्ड विकलांगता प्रमाण पत्र व रेलवे रियायत प्रमाण पत्र और पेंशन आवेदन पत्र भरे जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:12 PM (IST)
दिवयांगों के लिए कोरोना टीकाकरण 11 को
दिवयांगों के लिए कोरोना टीकाकरण 11 को

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिला प्रशासन की तरफ से लुइस बराइल वेलफेयर एसोसिएशन फार द ब्लाइंड के सहयोग से माता गुजरी कालेज में 11 दिसंबर को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नेत्रहीनों का दिवयांग के आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र व रेलवे रियायत प्रमाण पत्र और पेंशन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। यह जानकारी डीसी पूनमदीप कौर ने देते हुए बताया कि इस शिविर में कोरोना महामारी का टीका भी लगाया जाएगा ताकि इस बीमारी को खत्म किया जा सके। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक चिकित्सा दल, नेत्र एवं हड्डी रोग सर्जन को शिविर स्थल मौजूद रहेंगे जबकि दिव्यांगजनों की थर्मल स्कैनिग के लिए एक टीम के साथ उनके लिए मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध होंगे । जबकि यहां एक काउंटर स्थापित होगा जहां उनके आधार आधार कार्ड बनवाने में कोई परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी