देश भगत यूनिवर्सिटी में कोरोना संबंधी किया जागरूक

देश भगत यूनिवर्सिटी में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए नर्सिंग फैकल्टी ने कोविड-19 महामारी और इसके खिलाफ लड़ाई में प्लाज्मा विषय पर जागरूकता भाषण करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:04 PM (IST)
देश भगत यूनिवर्सिटी में कोरोना संबंधी किया जागरूक
देश भगत यूनिवर्सिटी में कोरोना संबंधी किया जागरूक

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : देश भगत यूनिवर्सिटी में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए नर्सिंग फैकल्टी ने कोविड-19 महामारी और इसके खिलाफ लड़ाई में प्लाज्मा विषय पर जागरूकता भाषण करवाया गया। जिसमें डा. एसपी सुरीला सेशन की प्रमुख वक्ता थी। उन्होंने टीकाकरण और सामाजिक दूरी की महत्ता पर जोर दिया। बताया कि प्लाज्मा दान सीओआइडी के फैलने से रोकने के लिए कैसे मददगार हो सकता है। यूनिवर्सिटी चांसलर डा. जोरा सिंह ने कहा कि आज यह मामला बहुत बड़ा है और कोरोना को लेकर कई अफवाह फैलाई गईं हैं। इस दौरान जम्मू कश्मीर, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी और उनके परिवारवाले भी इस सेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर डा. प्रियंका चौधरी, लवकीरत सिंह, सुनीता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी