कोरोना मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड योजना तहत हो इलाज : भुट्टा

कोरोना से पीड़ितों का इलाज आयुष्मान कार्ड के अधीन सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में होना चाहिए ताकि लोगों को आर्थिक तौर पर मदद मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:52 PM (IST)
कोरोना मरीजों का इलाज आयुष्मान 
कार्ड योजना तहत हो इलाज : भुट्टा
कोरोना मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड योजना तहत हो इलाज : भुट्टा

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बलजीत सिंह भुट्टा ने कहा है कोरोना से पीड़ितों का इलाज आयुष्मान कार्ड के अधीन सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में होना चाहिए ताकि लोगों को आर्थिक तौर पर मदद मिल सके। वह फतेहगढ़ साहिब पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके उन्होंने कहा कि जिला फतेहगढ़ साहिब में कोरोना के मरीजों के लिए आइसीयू वार्ड न होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया जाता है, जबकि जिले में आठ सरकारी अस्पताल में गंभीर हालत में कोरोना के मरीजों को रखने का कोई भी प्रबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण प्राइवेट अस्पतालों में चार्ज लिए जाते हैं, इसलिए मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए होना चाहिए। मौके पर जय सिंह बाड़ा, नरिदर सिंह, जसवीर सिंह, सुरिदरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी