Þबड़ा कीमती दोस्तों जिदगी लई पानीÞ से जताई जल संकट की चिंता

पंजाबी लिखारी सभा की मासिक बैठक सरकारी कन्या स्कूल रेलवे रोड मंडी गोबिदगढ़ में हुई दीप कुलदीप की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत शेख फरीद जी के श्लोकफरीदा गलिये चिकड़ दूर घर नाल पियारे नेह तुरां तां भिजे कंबली रहां तां टूटे नेहसे हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 05:48 PM (IST)
Þबड़ा कीमती दोस्तों जिदगी लई पानीÞ से जताई जल संकट की चिंता
Þबड़ा कीमती दोस्तों जिदगी लई पानीÞ से जताई जल संकट की चिंता

जागरण संवाददाता, मंडी गोबिदगढ़ : पंजाबी लिखारी सभा की मासिक बैठक सरकारी कन्या स्कूल रेलवे रोड मंडी गोबिंदगढ़ में दीप कुलदीप की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत शेख फरीद के श्लोक 'फरीदा गलिये चिकड़ दूर घर नाल पियारे नेह, तुरां तां भिजे कंबली रहां तां टूटे नेह' से हुई। मंच का संचालन स्नेह इंदर सिंह मीलू ने किया। बैठक में पंजाबी गायक लक्खी बंजारा के निधन पर मौन रख शोक व्यक्त किया। इस दौरान उपकार सिंह दयालपुरी ने गीत 'बड़ा कीमती दोस्तों जिदगी लई पानी' कविता सुनाकर जल संकट पर चिंता जताई। अमर सिंह सैंपला जसड़ा ने 'सेमिनार दी झलक' लेख सुनाया। इस दौरान करनैल सिंह वजीराबाद ने 'मंद बुद्धि औरत', हरप्रीत सिंह माणकमाजरा ने 'जदों कुर्सियां न चलियां' कहानी सुनाई। स्नेह इंदर सिंह मीलू ने कहानी 'सहूलतां' सुनाई। सुखविदर सिंह भादला ने लेख 'रहमतां देईं' सुनाया। दीप कुलदीप ने भी अपनी रचना सुनाई। सभा शिरोमणि साहित्यकार सुरजीत सिंह मरजारा ने 'सावन' पर गीत तरन्नुम में पेश किया। इस दौरान नरिदर भाटिया ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से पौधे लगाने का आह्वान करने हुए कहा कि श्रावण मास में पौधे लगाएं। इस मास में लगाए हुए पौधे जल्द बढ़ेंगे। इस बैठक में सागर मोहम्मद, राम भजन, तेजपाल सिंह मरजारा ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी