स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया

नेहरू युवा केंद्र फतेहगढ़ साहिब ने सरकारी स्कूल तलानियां में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:08 PM (IST)
स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया
स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया

संवाद सहयोगी, सरहिद : नेहरू युवा केंद्र फतेहगढ़ साहिब ने सरकारी स्कूल तलानियां में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों के युवाओं और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस मौके पर नाटक के माध्यम से युवाओं ने संदेश दिया कि हम सब मिलकर गांव और शहर की भलाई के लिए काम करें और अपने आस-पास को स्वच्छ रखें। जिला युवा अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि अगर हम अपने आसपास को साफ रखेंगे तो कई बीमारियां से बचाव हो सकता है। वहीं, साफ-सफाई के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए जाएं ताकि वातावरण को बचाया जा सके। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मनप्रीत कौर, ज्योति, गुरप्रीत कौर, राजविदर कौर, रुपिदर कौर, गुरविदर सिंह, लवदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, जगपिदर सिंह समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी