सरहिद-फतेहगढ़ साहिब को सेक्टरों में बांटने का स्वागत

सरहिद-फतेहगढ़ साहिब एरिया विकास में जहां लगातार आगे बढ़ रहा है वहीं अब शहर को नई पहचान देने के लिए इसे 27 सेक्टरों में बांट दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:59 PM (IST)
सरहिद-फतेहगढ़ साहिब को सेक्टरों में बांटने का स्वागत
सरहिद-फतेहगढ़ साहिब को सेक्टरों में बांटने का स्वागत

दीपक सूद, सरहिद

सरहिद-फतेहगढ़ साहिब एरिया विकास में जहां लगातार आगे बढ़ रहा है, वहीं अब शहर को नई पहचान देने के लिए इसे 27 सेक्टरों में बांट दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में आसानी हो सके। साथ ही लोगों को अपने घरों के पते व अन्य कागजात बदलने पर भी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा और एसडीएम फतेहगढ़ साहिब डा. संजीव कुमार के इन प्रयासों का शहर वासियों ने भी स्वागत किया गया है। शहर की बनेगी नई पहचान : डा. सूरी

राणा अस्पताल की डाक्टर दीपिका सूरी ने कहा कि शहर को सेक्टर में बांटने से शहर वासियों को बहुत फायदा होगा। लोग आसानी के साथ एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकेंगे। शहर का एक हिस्सा बस्सी साइड से शुरू होकर नेशनल हाइवे 44 तक जाएगा और सेक्टर वाइज जाना जाएगा। प्रमुख जगहों पर नक्शे लगाना बढि़या : अनिल

रोटरी क्लब सरहिद के अध्यक्ष अनिल सूद ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर का नक्शा वार्ड में स्थिति के अनुसार प्रमुख जगहों पर लगाया जाएगा। इसमें सेक्टर के प्रमुख स्थानों को नक्शे में अलग तौर से दर्शाया जाएगा। इससे लोगों को फायदा होगा और बाहर से आने वाले लोगों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। भविष्य के लिए अच्छा फैसला : हरविदर

सूद सभा सरहिद के अध्यक्ष हरविदर सूद ने कहा कि सरहिद फतेहगढ़ साहिब को सेक्टर में बांटने का फैसला बहुत ही प्रशंसनीय है। इस फैसले को भविष्य में ध्यान में रखकर लिया गया है। साथ ही नक्शे को भी डिजिटल किया गया है। इससे शहर का रुतबा और बढ़ेगा। उन्होंने यह भी मांग करते कहा कि अगर मकान नंबर भी लग जाए तो इससे लोगों को और फायदा होगा। लंबे समय की थी मांग : विशाल वर्मा

भारत विकास परिषद सरहिद के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि शहर को सेक्टरों में बांटने की मांग लंबे समय से चल रही थी जोकि अब जाकर पूरी हुई है। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी, क्योंकि शहर का पिछले समय के दौरान बहुत विकास हुआ है और सेक्टर में बंटने से शहर को नई लुक मिलेगी।

chat bot
आपका साथी