मेरी इच्छा है पंजाब फिर से बने सोने की चिड़िया : सीएम चन्नी

हम राज्य के लोगों के लिए दिन रात भलाई के कार्य कर रहे हैं हमारी इच्छा है कि एक बार फिर से पंजाब को सोने की चिड़िया बनाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:05 PM (IST)
मेरी इच्छा है पंजाब फिर से बने सोने की चिड़िया : सीएम चन्नी
मेरी इच्छा है पंजाब फिर से बने सोने की चिड़िया : सीएम चन्नी

इकबालदीप संधू, फतेहगढ़ साहिब : हम राज्य के लोगों के लिए दिन रात भलाई के कार्य कर रहे हैं, हमारी इच्छा है कि एक बार फिर से पंजाब को सोने की चिड़िया बनाया जा सके। यह बात मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कही। वे स्थानीय डेरा गांव दुफेड़ा स्थित धार्मिक डेरे में बाबा राम सिंह गंडूयां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास की। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि बाबा राम सिंह जी जिस तरह मानवता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं वह एक मिसाल है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ उनके भाई डा. मनोहर सिंह सहित परिवार के सदस्य, रोपड़ रेंज के आइजी एके मित्तल, डीसी पूनमदीप कौर, डेरा की मुख्य सेवक कुलविदर कौर, एडीसी अनुप्रीता जौहल, एसडीएम बस्सी पठाना, यशपाल शर्मा, एसपी नवनीत सिंह विर्क के अलावा एसपी राजपाल सिंह, डीएसपी मंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी