श्रद्धा से मनाया भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव

भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव विभिन्न जगहों पर उत्साह व श्रद्धा से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:26 PM (IST)
श्रद्धा से मनाया भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव
श्रद्धा से मनाया भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव

संवाद सहयोगी, सरहिद : भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव विभिन्न जगहों पर उत्साह व श्रद्धा से मनाया गया। इस दौरान शहरों व गांवों में विभिन्न वाल्मीकि सभाओं की ओर से करवाए समागमों में पूजा पाठ, धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। सरहिद शहर में भगवान वाल्मीकि सभा मोहल्ला दलीची में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव पूरी श्रद्धा से मनाया गया।

इस मौके पर विशेष तौर पर शामिल विधायक कुलजीत सिंह नागरा के बेटे कुलमन नागरा ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका तथा झंडे की रस्म अदा की। सभा के अध्यक्ष दीपक मट्टू ने बताया कि इससे पहले प्रभात फेरी निकाली गई तथा हवन व भजन कीर्तन भी किया गया। वाल्मीकि मंदिर जट्टपुरा सरहिद शहर में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव पूरे उत्साह व श्रद्धा से मनाया गया तथा सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। सभा अध्यक्ष राममूर्ति ने कहा श्री रामायण एक पूर्ण ग्रंथ है जिसकी हर चौपाई से मानव को एक नया संदेश मिलता है। इसी तरह सरहिद शहर के भगवान वाल्मीकि कमेटी मोहल्ला में प्रकाशोत्सव में राष्ट्रीय वाल्मीकि सभा के चेयरमैन कुलदीप सहोता, आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज एडवोकेट लखवीर सिंह राय विशेष तौर पर शामिल हुए तथा पूजा में भाग लिया। उन्होंने सभी को प्रकाश उत्सव की बधाई देते हुए श्री रामायण जी के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर धर्मपाल सहोता, मक्खन सहोता, गौरव कुमार, अमन सहित, गुरजीत लोंगी, बलविदर कुमार, राहुल वैद, दीपक बातिश, जितेंद्र कुमार, रणदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी