धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज

थाना मंडी गोबिदगढ़ और थाना बडाली आला सिंह की पुलिस द्वारा दो विभिन्न मामलों में तीन व्यक्तियों खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:21 PM (IST)
धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज
धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, सरहिद :

थाना मंडी गोबिदगढ़ और थाना बडाली आला सिंह की पुलिस द्वारा दो विभिन्न मामलों में तीन व्यक्तियों खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए है। अनुसार मंडी गोबिदगढ़ के दर्शन सिंह ने एसएसपी को शिकायत देते हुए बताया कि लुधियाना के दो सगे भाईयों रणजीत सिंह और विक्रमजीत सिंह जिनकी दो फर्मे है उनसे माल मंगवाया था। जिसकी अदायत संबंधी उक्त व्यक्तियों द्वारा 9 लाख 33 हजार रुपये और तीन लाख रुपये के चेक दिए गए जोकि बाउंस हो गए। कहा कि उक्त व्यक्तियों द्वारा माल की बनती अदायगी न करने कारण उससे धोखाधड़ी की गई है। शिकायत की जांच करने उपरांत सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज करने की सिफारिश के आधार पर थाना मंडी गोबिदगढ़ की पुलिस द्वारा विक्रमजीत सिंह और रणजीत सिंह निवासी लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एक अन्य मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए राजिदर सिंह निवासी सरहिद ने बताया कि उसे द्वारा जसपाल सिंह निवासी बोरां से पार्टनरशिप डीड बनाकर गांव बोरां में आटा चक्की लगाई गई थी और इस सांझे कारोबार के लिए उस द्वारा अपनी जायदाद पर 15 लाख रुपये की लिमिट बनवाई गई थी। जिसके ज्यादातर पैसे उसके हिस्सेदार जसपाल सिंह ने धोखाधड़ी करते बैंक से करवा कर अपने निजी हितों के लिए बरत लिए। डीएसपीडी द्वारा मामले की जांच के आधार पर पुलिस चौंकी खेड़ा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमन बैदवान द्वारा जसपाल सिंह निवासी गांव बोरां के खिलाफ थाना बडाली आला सिंह में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी