जबरदस्ती गाड़ी ले जाने और धमकियां देने पर केस

थाना सरहिद की पुलिस द्वारा जबरदस्ती गाड़ी ले जाने और धमकियां देने के मामले में दो नौजवानों खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 11:38 PM (IST)
जबरदस्ती गाड़ी ले जाने और धमकियां देने पर केस
जबरदस्ती गाड़ी ले जाने और धमकियां देने पर केस

संवाद सहयोगी, सरहिद : थाना सरहिद की पुलिस द्वारा जबरदस्ती गाड़ी ले जाने और धमकियां देने के मामले में दो नौजवानों खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अमनदीप सिंह निवासी हमायूंपुर सरहिद ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने कुछ समय पहले एक स्कारपियो गाड़ी तनी निवासी हमायूंपुर सरहिद से खरीदी थी और शिकायतकर्ता जब सरहिद में मौजूद था तो बलजीत सिंह और हैप्पी नाम के दो युवक उसे जबरदस्ती गाड़ी से उतार कर उसकी स्कारपियो गाड़ी लेकर चले गए। सहायक थानेदार शशवीर कुमार ने बताया कि अमनदीप सिंह की शिकायत पर बलजीत सिंह लवली और हैप्पी निवासी गांव अत्तेवाली के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 350 ग्राम गांजा बरामद

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : थाना सदर नाभा पुलिस ने 350 ग्राम गांजा बरामद कर सोमराज निवासी गांव ककराला के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ कृष्ण लाल ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत गांव ककराला ग्राउंड के नजदीक एसबीआइ बैंक के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने बाइक पर आ रहे सोमराज को शक के आधार पर रोककर चेकिग की तो उससे 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। डेढ़ किलो गांजा बरामद, एक नामजद

जासं, पटियाला : थाना कोतवाली पुलिस ने गोपाल निवासी भीम नगर, ढेहा कालोनी को गिरफ्तार करके डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत तेजबाग कालोनी मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने शक के आधार पर गोपाल को रोककर चेकिग करने पर उससे डेढ़ किलो गांजा बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी